प्रयागराज: चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा रसूलाबाद घाट का नाम, 33 साल पहले आया था प्रस्ताव
Name Changed: रसूलाबाद घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी दाह संस्कार किया गया था. इस वजह से लंबे वक्त से नाम बदलने की मांग थी.
Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदला गया है. रसूलाबाद घाट का नाम अब बदल कर चंद्रशेखर आजाद घाट होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने यह फैसला लिया है. इस बारे में हफ्ते भर में औपचारिक आदेश जारी कर वहां नया शिलापट्ट लगा दिया जाएगा. यहां रसूलाबाद घाट गंगा नदी के तट पर है.
रसूलाबाद घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी दाह संस्कार किया गया था. प्रयागराज नगर निगम ने इसकी कवायद 1991 में ही शुरू कर दी थी. 1991 में नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित कर दिया था. हालांकि 33 साल पहले प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अभी तक इस पर औपचारिक तौर पर आदेश जारी नहीं हो सका था.
मुख्यमंत्री के सामने उठा था मुद्दा
सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज दौरे पर आए थे. तब उन्होंने अपने इस दौरे पर नगर निगम भी गए थे. इस दौरान नगर निगम में कई पार्षदों ने उनके सामने इस मुद्दे को उठाया था. पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सीएम योगी ने इस बारे में मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को उचित फैसला लेने को कहा था.
नगर निगम ने अब रसूलाबाद घाट का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर करने का फैसला ले लिया है. यह घोषणा मेयर गणेश केसरवानी ने की है. जल्द ही इस बारे में सभी औपचारिकताएं पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है. महाकुंभ का विस्तार भी अब रसूलाबाद घाट तक हो गया है. ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु भी अब रसूलाबाद घाट को देख सकेंगे.
'मुसलमान भाइयों को भड़काएंगे और मरवाएंगे', संभल हिंसा को लेकर सपा पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है. 26 फरवरी तक चलने वाली इस महाकुंभ की तैयारी काफी तेजी से चल रही है. इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज आए हुए थे.