UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों में यूपी पुलिस (UP Police) पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब प्रयागराज (Prayagraj) में रिटायर फौजी की हत्या की घटना से पुलिस फिर सवालों के घेरे में है. यहां रोडरेज में रिटायर फौजी की पीट-पीटकर हत्या की सनसनीखेज वारदात की घटना सामने आई है. ओवरटेक करने के चक्कर में हुए विवाद में रिटायर फौजी धर्मेंद्र सिंह की हत्या हुई है. 


45 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की हत्या धूमनगंज के अबूबकर पुर इलाके में हुई है. धर्मेंद्र सिंह अपने दोस्त सोहनपाल के साथ सामान खरीदने बाजार गए थे. अबूबकर चौराहे पर बाइक निकालने के दौरान पीछे से आ रहे युवकों से विवाद हो गया. दरअसल, दुकान पर सामान खरीदते समय तीन बाइकों से आए युवकों ने रिटायर फौजी पर हमला कर दिया. उन्होंने रिटायर्ड फौजी को गिराकर डंडे और बेल्ट से जमकर पीटा इसके बाद सिर पर ईंट से हमला कर दिया.


Mukhtar Ansari News: बेबस हुआ जेल में बंद मुख्तार अंसारी, आम और केले के बाद अब मांगा Kurkure और बिस्कुट


FIR दर्ज
हालांकि धर्मेंद्र सिंह के साथी सोहनपाल के शोर मचाने से आसपास के लोग इकट्ठा हुए. लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे. पुलिस घायल धर्मेंद्र यादव को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक धर्मेंद्र सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने धूमनगंज थाने में बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.


बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद भी पुलिस पर काफी सवाल उठे थे. तब तीन शुटर्स ने दोनों माफिया की पुलिस कस्टडी के दौरान सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस हत्याकांड के बाद घटना स्थल पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद को उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था.