Prayagraj Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत
UP News: यूपी के प्रयागराज में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
![Prayagraj Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत Prayagraj Road Accident high speed tanker hit a bike same family five people died on spot ann Prayagraj Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/b4b3ecd1d967496569c02e7ee625da3d1719212456514856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Road Accident: प्रयागराज सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार पांच लोगों की मौके से मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होने के बाद पूरा परिवार घर वापस लौट रहा था. वहीं मृतक पांचों लोग जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
दरअसल यह पूरा मामला प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय ममरेज इलाके का है. हादसे में 25 साल के विकास, 60 साल की समरी देवी, 34 साल की जनता, 7 साल के दीवाना और आठ माह की लक्ष्मी नाम की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने पांचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को भी कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: संसद की ये तस्वीर बीजेपी को कर सकती है परेशान, यूपी के दो लड़कों संग दिखे ये सांसद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)