Kumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही है रॉयल टेंट सिटी, अलग अलग रंगों में दिखेंगे कैंपस
UP News: यूपी के प्रयागराज में कुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही है. मेला प्रशासन ने खास मेहमानों के लिए 1 बड़ी टेंट सिटी और 2 छोटी टेंट सिटी का निर्माण गंगा पार कराया है.
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी ज़ोरों पर है. मेला प्रशासन आने वाले खास मेहमानों यानी वीआईपी कैटेगरी के सरकारी और गैर सरकारी गेस्ट के लिए तीन इलाकों में टेंट सिटी बना रहा है. इनमें से एक बड़ी टेंट सिटी है और दो छोटी टेंट सिटी है. अभी टेंट सिटी का काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन टेंट सिटी ने महाकुंभ की रौनक बढ़ा दी है.
प्रयागराज मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 का वो इलाका जिसे वीआईपी टेंट सिटी कहा जाता है. ये टेंट सिटी गंगा पार के अरैल इलाके में बसाई गई है. जहां से बोट के रास्ते संगम नोज़ काफ़ी क़रीब है. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में तीन अलग अलग इलाकों में टेंट सिटी बसाई जा रही है. अरैल की इस मुख्य टेंट सिटी के अलावा झूंसी और परेड मैदान में भी दो छोटी टेंट सिटी बसाने का काम जोरों पर है.
घर बैठे करा सकते हैं रूम की बुंकिग
अरेल की इस टेंट सिटी में तीन क्लास के टेंट होंगे लेकिन सभी टेंट में होटल के कमरों जैसी सभी सुविधाएं होंगी. कुछ महाराजा टेंट होंगे जिनमें सुइट भी होगा. यानी एक ही टेंट में सोफे वाला ड्राइंग रूम, दो या तीन बेड रूम, किचन और बाथरूम भी होगा. बाथरूम में गीजर आदि की भी सुविधा होगी. टेंट सिटी में रूम बुक करने का सीधा तरीका ऑनलाइन है. यानी कोई भी घर बैठे यहां रूम बुक कर सकता है. हालाँकि सभी टेंट पर्यटन विभाग की निगरानी में बसाए जा रहे हैं लेकिन अधिकतर टेंट प्राइवेट कंपनियां बना रही है. टेंट सिटी में रूम बुक करने के लिए मेला वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से बुकिंग दे रही हैं.
अरैल टेंट सिटी में 2000 वीआईपी टेंट की अनुमति दी गई है, वहीं झूंसी में 200 वीआईपी टेंट लगाए जा रहे हैं. जबकि परेड ग्राउंड में 110 वीआईपी टेंट लगाए जाएंगे. टेंट सिटी में बिजली, सफाई और सुरक्षा का काम मेला प्रशासन के जो अधिकारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बोले अखिलेश यादव, कहा- 'जिनका मन विद्वेष से भरा वो क्या..'