Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने तेजी और बहादुरी दिखाते हुए पति पत्नी को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. घटना बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन की है. यहां चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में पति पत्नी प्लेटफार्म पर गिर गए और ट्रेन के साथ घिसटते चले गए. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की बहादुरी और पति-पत्नी की जिंदगी बचाने की घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को अपने निर्धारित समय शाम चार बजे के करीब प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना हो रही थी. ट्रेन आगे बढ़ने लगी तभी अधेड़ उम्र के पति पत्नी चलती ट्रेन की आखिरी बोगी में चढ़ने की कोशिश करने लगे. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पति-पत्नी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गए. इसकी वजह से दोनों ट्रेन के साथ घिसटते चले जा रहे थे. इस हादसे में दोनों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. हालांकि गनीमत यह रही कि दोनों ट्रेन की बोगी के राड को पकड़े हुए थे. चलती ट्रेन की चपेट में आने से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी.


प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मची रही
पति-पत्नी को ट्रेन के साथ घिसटते देखकर प्लेटफार्म पर चीख पुकार मच गई. इस प्लेटफार्म पर आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप यादव की ड्यूटी लगी हुई थी. उन्होंने जैसे ही दंपत्ति को ट्रेन चपेट में आकर घिसटता देखा, तुरंत उन्हें बचाने दौड़ पड़े. धीरेंद्र यादव को संघर्ष करते देख कई मुसाफिर भी उनके साथ हो लिए. सभी ने मिलकर दंपति को प्लेटफार्म पर खींचकर उनकी जान बचा ली. इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मची रही. 


पति पत्नी को मौत के मुंह से बचाने के लिए हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव व अन्य लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. आरपीएफ कांस्टेबल धीरेंद्र यादव की इस बहादुरी व जांबाजी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कांस्टेबल की बहादुरी और सक्रियता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आरपीएफ कांस्टेबल की सक्रियता और बहादुरी की वजह से पति-पत्नी को भले ही नई जिंदगी मिली हो, लेकिन यह घटना एक सबक की तरह है कि चलती ट्रेन में कभी भी चढ़ने या उतरने की कोशिश कतई नहीं करनी चाहिए और रेलवे के नियमों का पालन करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: बहराइच के बाद कानपुर में भेड़िये का खौफ, गांव में तीन लोगों पर किया हमला