UP News: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं का जमकर लाभ मिल रहा है. पीएम योजनाओं ने ज्यादातर गांव और बस्तियों की तकदीर बदल दी है. सदर बाजार गांव की अफसर बस्ती में करीब सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं. बस्ती की आबादी पांच सौ में ज्यादातर गरीब परिवार के लोग रहते हैं. सभी घरों को पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे लोकप्रिय योजना उज्ज्वला का लाभ मिला हुआ है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब हर घर में गैस पर खाना बनता है.
पीएम मोदी की योजनाओं ने गांव की बदली तकदीर
महिलाओं का कहना है कि पहले चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था. धुएं की वजह से गृहणियों को खासी दिक्कतें होती थीं. अब घर की परिस्थिति बदल गई है. कमरे में गैस पर खाना बना लेती हैं. बस्ती में रहने वाली रोजलीन नाम की महिला पीएम मोदी के गुणगान करते हुए नहीं थकती हैं. उज्ज्वला के अलावा लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का भी जमकर फायदा मिला है. महिलाओं को बिना ब्याज के दस हजार रुपए का लोन दिया गया है. लोन की राशि से किसी ने दुकान खोल ली है. किसी दूसरे कारोबार में रकम को लगा दिया है. घर पर ब्यूटी पार्लर चलानेवाली मोनिका नाम की महिला ने लोन की राशि से ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक के सामान खरीदे हैं.
लाभार्थियों के जीवन में कैसे आ रही है खुशहाली?
उनका कहना है कि दस हजार से रोजाना अतिरिक्त कमाई हो जाती है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. लोगों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम योजनाओं का लाभ बीजेपी सरकार को मिलेगा. जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी. गांव के लोगों को दूसरी योजनाओं का भी फायदा मिला है. सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक ने बताया कि पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में लोग अब जागरुक हो रहे हैं. पीएम मोदी की योजनाओं के कारण गांव में काफी विकास हुआ. लोगों के जीवन में खुशहाली आई है.
PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने एंबुलेंस देख रुकवाया अपना काफिला, वीडियो आया सामने