Prayagraj News: बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से संत महात्मा चिंतित, सरकार से की नागरिकता देने की मांग
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके हालात को लेकर आज प्रयागराज के संतों ने पीएम मोदी से खास गुजारिश की है.
![Prayagraj News: बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से संत महात्मा चिंतित, सरकार से की नागरिकता देने की मांग Prayagraj Saints asked PM Modi to intervene in persecution of Hindus in Bangladesh ann Prayagraj News: बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से संत महात्मा चिंतित, सरकार से की नागरिकता देने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/0478e4aa561625f7ebf8336b9d7dc08c1723026005879664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Latest News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से संगम नगरी प्रयागराज के संत महात्मा भी खासे मर्माहत हैं. संत महात्माओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल दिए जाने और इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए जाने की अपील की है.
उदासीन संप्रदाय के बड़ा पंचायती अखाड़े के श्री महंत महेश्वर दास महाराज का कहना है कि अगर जल्द ही बांग्लादेश के हालात नहीं सुधरते हैं और वहां हिंदुओं का उत्पीड़न नहीं रुकता है, तो भारत सरकार को चाहिए कि वह बांग्लादेश में रहने वाले सभी हिंदुओं को अपने यहां शरण दें.
''बांग्लादेश के हिंदुओं को शरह दे सरकार''
महंत महेश्वर दास का कहना है कि भारत को सिर्फ बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को शरण ही नहीं देनी चाहिए, बल्कि उन्हें अपने यहां नागरिकता भी देनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर एक करोड़ हिंदू उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आकर रहने लगेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत में जैसे 140 करोड़ लोग रह रहे हैं. वैसे ही 141 करोड़ लोग रहने लगेंगे. उनके मुताबिक बांग्लादेश के साथ ही पाकिस्तान और बर्मा में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत में शरण देकर उन्हें यहां की नागरिकता दे देनी चाहिए.
मुसलमानों को लेकर क्या बोल गए महंत महेश्वर दास?
महंत महेश्वर दास कहना है कि इस मुद्दे पर हो रही बयान बाजी और राजनीति पूरी तरह गलत है. क्योंकि भारत में अवैध तरीके से रहने वाले मुसलमानों की संख्या तकरीबन चार करोड़ है. ऐसे में जिन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है, उन्हें हिंसा और उत्पीड़न के शिकार बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण देने पर सवाल उठाने के बजाय भारत में रहने वाले रोहिंग्या और अवैध तरीके से रहने वाले अन्य मुसलमानों को देश से बाहर निकाले जाने के बारे में बात करनी चाहिए.
बांग्लादेश में हो रहे जुल्म को लेकर संत समाज चिंतित
महंत महेश्वर दास के मुताबिक बांग्लादेश की घटना से संत समाज बेहद चिंतित है और वह चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हो रहे हिंदुओं की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएं. उन्होंने बांग्लादेश की घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जताई है.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लग सकता है झटका! सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस में नहीं बन पा रही बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)