Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच विभिन्न दलों के नाराज नेता अपने लिए नया ठिकाना खोज रहे हैं. इसी क्रम में कई नेताओं का दल बदलने का सिलसिला अभी जारी है. अब इसमें नया नाम प्रयागराज से समाजवादी पार्टी पूर्व मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव का जुड़ गया है. उन्होंने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
दरअसल, बीते साल यूपी में नगर निकाय चुनाव हुए थे. तब सपा ने प्रयागराज में अजय श्रीवास्तव को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह इस चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाए थे. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अब पूर्व मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव ने सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
अजय श्रीवास्तव को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सदस्यता दिलाई है. दोनों ही नेताओं ने उन्हें कमल के निशान वाला अंग वस्त्र पहनाकर बीजेपी में स्वागत किया. उन्हें प्रयागराज में बीजेपी के जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सदस्यता दिलाई गई है.
कई अन्य नेता भी हुए शामिल
गौरतलब है कि अजय श्रीवास्तव की गिनती सपा के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. वह कायस्थ बिरादरी की तमाम संस्थाओं में पदाधिकारी भी रह चुके हैं. अजय श्रीवास्तव का स्वागत बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. अजय श्रीवास्तव के साथ ही दूसरी पार्टियों के कई अन्य नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा है.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रावस्ती में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इस जनसभा के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'कांग्रेस के एक मंत्री के पीए के घर से 29 करोड़ और एक मंत्री के घर से 300 करोड़ रुपए से अधिक बरामद हुए हैं. इंडी गठबंधन के आधे नेता बेल पर हैं और आधे नेता जेल में हैं.'