Prayagraj Boat Accident News: उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज में संगम पर बड़ा हादसा हो गया है. गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूब गए हैं. पांचों युवक एक नाव पर सवार थे. बोटिंग करते वक्त तेज आंधी आने से नाव पलट गई, इससे पांचों युवक गहरे पानी में डूब गए. जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. गंगा में डूबे पांचों युवकों का अभी तक पता नहीं चल सका है. डूबने वालों में एक बिहार, एक मध्य प्रदेश और तीन यूपी के रहने वाले हैं. यूपी में सुल्तानपुर जिले के दो और मऊ जिले का एक युवक है. एक साथ पांच लोगों के डूबने से हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 22 मई को यूपी के बलिया जिले में गंगा नदी में नाव पलटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी. नाव पर 30 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. मालदेपुर क्षेत्र के मालदेपुर घाट पर कई परिवार अपने बच्चों का मुंडन कराने के लिए एकत्रित हुए थे. बताया गया था कि ओवरलोडिंग के कारण नाव पलट गई थी. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा था कि दुर्घटना संभवत: नाव के इंजन में खराबी के कारण हुई.
मेरठ में भी पलट गई थी नाव
खबरों के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नाव पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे. सूत्रों ने यह भी बताया कि घटना के समय लोग स्थानीय मेले में जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया था और स्थानीय नाविकों ने भी यात्रियों को बचाने में मदद की थी. इससे पहले पिछले साल मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर एक नाव पलट जाने से गंगा नदी में 15 लोग डूब गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- UP News: बहुत जल्द बदल जाएगी राम नगरी अयोध्या की तस्वीर, 7 राज्यों से भी अधिक है विकास के लिए बजट