राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बेहद अहम बैठक आज से दो दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चार प्रांतों की इस बैठक में सर संघ चालक मोहन भागवत समेत संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में लव जेहाद, धर्मांतरण और राम मंदिर के भव्य निर्माण में आम लोगों की सहभागिता के साथ ही कई दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. बैठक के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी संघ प्रमुख से मुलाकात करने की संभावना है.हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आने से उनके आने पर सस्पेंस बना हुआ है.
लव जेहाद और धर्मांतरण को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश में जिस तेजी के साथ लव जेहाद और धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ीं हैं, उससे संघ चिंतित है. उम्मीद जताई जा रही है कि लव जेहाद और धर्मांतरण को लेकर संघ की इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को इस बारे में कड़े क़ानून बनाने और इस पर सख्ती से अंकुश लगाने की सलाह दी जा सकती है. बैठक में अयोध्या में हो रहे रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर भी कोई फैसला हो सकता है. सभी राम भक्तों से चंदे व दूसरे माध्यमों के ज़रिये सीधे सहभागिता करने की अपील की जा सकती है.
कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा
इसके साथ ही कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों के बेरोज़गार होने के हालात पर चर्चा करते हुए इसे कम करने के बारे में भी सुझाव दिए जा सकते हैं. व्यापारियों और आफिस संचालकों से लोगों को नहीं निकालने की अपील जारी की जा सकती है. इन सबके अलावा सामाजिक समरसता बढ़ाने, परिवारों की एकजुटता पर ज़ोर देने, पर्यावरण, धर्म जागरण, स्वावलंबन, गोरक्षा और आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्राम्य विकास की आवश्यकता आदि सम सामयिक विषयों पर भी चर्चा होनी है.
बैठक में संघ प्रमुख भागवत सहित शीर्ष नेता होंगे शामिल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चार प्रांत अवध -गोरक्षा- काशी और कानपुर की दो दिनों की यह बैठक प्रयागराज के गौहनिया इलाके के एक स्कूल में होगी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रांतों के करीब तीन दर्जन पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक आठ सत्रों में होगी. पहले दिन पांच और दूसरे दिन तीन सत्र होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत अंतिम दिन के आख़िरी सत्र में संघ के पदाधिकारियों को गुरु मन्त्र देंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी, सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डा० कृष्ण गोपाल और राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुरेश चंद्र शनिवार रात को ही प्रयागराज पहुंच गए थे.
11 क्षेत्रीय स्तर पर हो रही बैठक
यह संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक है, जो हर साल दीपावली के करीब आयोजित की जाती है. कार्यकारी मंडल में करीब साढ़े तीन सौ सदस्य होते हैं.कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस बार की यह बैठक ग्यारह क्षेत्रीय स्तर पर हो रही है. यह पहला मौका है, अखिल भारतीय स्तर की यह बैठक क्षेत्रीय स्तर पर हो रही हैं.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब आयुर्वेद के डॉक्टर भी कर पाएंगे हड्डी, नाक-कान-गला और दांतों की सर्जरी