जिन सीटों पर हुई BJP की हार वहां मुस्लिम इलाकों में हो रही बिजली कटौती? जानें क्या है दावे का सच
UP News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रयागराज में कई जगह बिजली कटौती की खबरें आ रही थी. वहीं एबीपी लाइव की टीम ने सच को जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर गई और क्या सच्चाई जाना.
UP News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूपी में जिन सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीते हैं और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, वहां दूसरे मुस्लिम इलाकों में जबरदस्त बिजली कटौती कर लोगों से बदला लिया जा रहा है और उन्हें सबक सिखाया जा रहा है. आसमान से बरसती आग और बेहाल कर देने वाली उमस भरी गर्मी में कई जगहों पर तकनीकी कारणों से बिजली सप्लाई बाधित हुई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों को सच मान लिया, लेकिन क्या हकीकत में ऐसा है. यह जानने के लिए एबीपी लाइव की टीम ने संगम नगरी प्रयागराज में ग्राउंड जीरो पर जाकर पड़ताल की.
प्रयागराज की इलाहाबाद सीट पर इस बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने तकरीबन 60 हजार वोटो से जीत दर्ज की है. बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की हकीकत जानने के लिए हमारी टीम इलाहाबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाले शहर के रानी मंडी इलाके में पहुंची. रानी मंडी पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य इलाका है.यहां हमने बंद कमरे में तमाम लोगों से इसलिए बातचीत की, ताकि बिजली की हकीकत को सिर्फ बयानों से नहीं बल्कि तस्वीरों और वीडियो के जरिए भी दिखाया जा सके.
ग्राउंड जीरो पर क्या है रियलिटी
ग्राउंड जीरो पर किए गए रियलिटी चेक में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह गलत पाए गए. यहां के लोगों ने बताया कि रानी मंडी समिति शहर के तमाम मुस्लिम व दूसरे इलाकों में कतई बिजली कटौती नहीं हो रही है. बिजली पूरे चौबीसों घंटे आ रही है. कभी ट्रिपिंग की वजह से बिजली जाती भी है तो 5 से 7 मिनट में ही वापस भी आ जाती है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है कि इस साल बिजली की सप्लाई जितनी अच्छी है, उतनी पहले कभी नहीं रही. बिजली की सप्लाई ने जबरदस्त गर्मी में उन्हें खासी राहत मुहैया कराई है.
इलाहाबाद सीट के मुसलमानो ने बिजली की बिना कटौती वाली लगातार होने वाली सप्लाई को लेकर सूबे की योगी सरकार की न सिर्फ जमकर तारीफ की है. बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ का बार-बार शुक्रिया भी अदा किया है. लोगों का यह भी कहना है कि सीएम योगी की सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.इलाहाबाद सीट के रानी मंडी के अलावा दूसरे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को गलत व फर्जी करार दिया है और बिजली की बेहतर सप्लाई को लेकर योगी सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा प्राधिकरण जल्द बनाएगा टाऊनशिप, 138 हेक्टेयर में बनने वाले टाऊनशिप में होंगी कई सुविधाएं