Allahabad High court को मिले 7 नए एडिशनल जज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर जारी हुई अधिसूचना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सात नए एडिशनल जजों को नियुक्त किया गया है. हाईकोर्ट के महानिबंधक सहित जिला जज रैंक के न्यायिक अधिकारियों को एडिशनल जज बनाया गया है.
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट को सात नए एडिशनल जज मिल गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर ज्वाइंट सेक्रेट्री भारत सरकार राजिंदर कश्यप ने अधिसूचना जारी की है. हाईकोर्ट के महानिबंधक सहित जिला जज रैंक के न्यायिक अधिकारियों को एडिशनल जज बनाया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले सात नये एडिशनल जज
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए एडिशनल जज बनने वालों में मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी ठाकुर, नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अनिल त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम शामिल हैं. वहीं साधना रानी ठाकुर, सैयद आफताब हुसैन रिजवी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम 2 साल के लिए एडिशनल जज बनाए गए हैं.
सरकार को भेजी गई थी जजों की लिस्ट
फिलहाल मोहम्मद असलम 14 जनवरी 2023 तक, अनिल कुमार ओझा 1 जुलाई 2022 तक, नवीन श्रीवास्तव 19 दिसंबर 2021 तक, अजय कुमार त्यागी 31 दिसंबर 2022 तक हाईकोर्ट के एडिशनल जज के पद पर रहेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से ये अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जजों के नाम सरकार को भेजे थे. जिनमें से 7 जजों को हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के घोषणापत्र में किए वादों पर जमकर बरसीं ममता, कहा- चुनाव के बाद ये नजर नहीं आएंगे
दिल्ली के सराय काले खां में तनाव बरकरार, ज्वॉइंट कमिश्नर-डीसीपी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात