UP News: पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रि्ंग केस में बाहुबली के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी की टीम को मंगलवार को मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा (Sharjeel Raza) की 7 दिनों की कस्टडी रिमांड एक बार फिर से मिल गई है. शरजील अब 22 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेगा. मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पहले से ही ईडी की कस्टडी में है.


जमानत पर रिहा होते ही हुआ था गिरफ्तार


मुख्तार अंसारी के साले शरजील रज़ा को ईडी की टीम ने 7 नवंबर को गाजीपुर जेल के गेट से गिरफ्तार किया था. वह दूसरे मामले में जमानत पर जैसे ही जेल से बाहर आया था, ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उसे अगले दिन प्रयागराज ले आई थी और यहां कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने शरजील रजा को 7 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड में दे दिया था. ईडी की तरफ से कोर्ट को यह बताया गया कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में शरजील रज़ा से हुई पूछताछ में तमाम तथ्य सामने आए हैं.


मेडिकल कराने के दिए गए निर्देश


कई चौंकाने वाली और अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. तमाम ऐसे बिंदु हैं जिन पर अभी जानकारियां जुटाया जाना और तथ्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन जरूरी है. जिला जज संतोष राय की अदालत ने ईडी की अर्जी को मंजूर करते हुए शरजील रजा को 22 नवंबर तक के लिए जांच एजेंसी की कस्टडी में सौंप दिया. हालांकि कोर्ट ने शर्तों के साथ शरजील को ईडी की कस्टडी में दिया है. कोर्ट न कहा कि कस्टडी में ईडी आरोपी शरजील रजा को टॉर्चर न करे. नियमित तौर पर उसका मेडिकल परीक्षण कराए. जरूरत पड़ने पर उसके इलाज की व्यवस्था कराएगी और साथ ही कानूनी राय के लिए उसे अपने वकीलों से मिलने का मौका भी दिया जाएगा. इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया.


ये भी पढ़ें -


Khatauli Bypoll: RLD उम्मीदवार को समर्थन देंगे चंद्रशेखर आजाद, जयंत चौधरी से की मुलाकात