प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। 12 घंटों में छह हत्याओं से संगम नगरी दहल उठी है। धूमनगंज इलाके में जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है, तो वहीं बदमाशों ने सरेराह जार्जटाउन इलाके में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि थरवई इलाके में डबल मर्डर हुआ है। 12 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस की सक्रियता की पोल भी खुल गई है।


एसएसपी पर गिरी गाज

इन घटनाओं के सामने आने के बाद एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा हटा दिया गया है। उनकी जगह अब एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज नए एसएसपी होंगे।


पहली घटना धूमनगंज के चौफटका इलाके की है, जहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोली कांड में दो युवक घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पातल में चल रहा है। जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह महज रास्ते का छोटा सा विवाद था, जिसके कारण पड़ोसी युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपियों ने अपने को कमरे में बंदकर लिया। बाद में पुलिस ने सीढ़ी लगाकर दरवाजा तोड़कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


धूमनगंज थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि धूमनगंज के चौफटका में गली में दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद में कल चार लोगों को गोली मार दी गई। इनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 10 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मुख्य अभियुक्त बलवंत सिंह भी शामिल है जिसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद हुआ है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में धूमनगंज थाना के एसएसआई केडी सिंह को कल निलंबित कर दिया।


आपको बता दें कि  चौफटका मुहल्ले में दो पड़ोसियों में गली के रास्ते का विवाद कई दिनों से हो रहा था, रविवार को  इसी इलाके के अजीत और लालू से भी रास्ते के बारे में आरोपियों से कहासुनी हुई थी। तभी दूसरे गुट के लोगों ने अजीत और लालू पर तमंचे से फायरिंग कर दी। लालू को जब गोली लगी, तो आरोपियों ने उसपर कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया। जिससे लालू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक अजीत ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।


इस घटना के बाद आरोपियों ने अपने को घर के ऊपर एक कमरे में बंदकर लिया। कई घंटे तक पुलिस ने आरोपियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं निकले, तो बाद में एसएसपी और एडीजी खुद मौके पर पहुंचे और फोर्स को हथियारों के साथ सीढ़ी लगाकर घर के ऊपर भेजा। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए है, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं, एसएसपी ने धूमनगंज के एसएसआई को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है।


दूसरी घटना जार्जटाउन इलाके के अल्लापुर की है। जहां सरेराह बच्चा पासी नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार कर मौत के नींद सुला दिया। महज तीन घंटे के अंदर तीन हत्याओं से संगम नगरी दहल उठी है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर है।


पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अल्लापुर में सचिन सोनकर की हत्या के मामले में उसके परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभी तक की जांच में पता चला है कि सचिन की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी और आरोपी तथा मृतक सचिन के खिलाफ थाना जॉर्ज टाउन और अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि चार टीमें वांछितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं।


वहीं, थरवई इलाके में डबल मर्डर हुआ है। जहां बदमाशों ने घर में लूटपाट के दौरान पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। थरवई थाना अंतर्गत कोरारी गांव में घटी घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (गंगा पार) नरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी सूचना आज सुबह मिली। उन्होंने बताया कि कोरारी में अपने घर के बरामदे में सो रहे संतोष प्रजापति और उनकी पत्नी सीमा के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया जिससे दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



गौरतलब है कि पिछले 12 घंटे में  प्रयागराज में छह लोगों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। इन हत्याओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


'PM मोदी की नसीहत को धर्म से जोड़ना गलत, कई हिंदू भी पैदा करते हैं ज्यादा बच्चे'

साल भर से लाल फीताशाही में अटकी है संस्कृत पाठशालाओं में नियुक्ति की फाइल, आप भी जानें- वजह