Prayagraj News: प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के चार स्पा सेंटर्स में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने छापेमारी के दौरान बीते दिनों किया था. तब पुलिस ने वहां से 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया. देर शाम सभी आरोपियों की पेशी मजिस्ट्रेट के सामने की गई.


इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेंज दिया है. मजिस्ट्रेट हेमलता ने सभी आरोपियों के दो दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी. अब आरोपी 13 महिला और 7 पुरुष को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. वहीं अब इन आरोपियों की पेशी दो दिन बाद 3 सितंबर को फिर से होगी. 


अदालत में संयुक्त निदेशक अभियोजन ओपी राय और डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि मौजूद रहे. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रोडवेज के पास पी स्क्वायर मॉल में चल रहे चार स्पा सेंटर में छापा मारा था. स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में 13 लड़कियों और 7 लड़कों को पकड़ा था.


Bahraich में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमलों से हड़कंप, ढाई साल की बच्ची की मौत, दो घायल


विदेशी महिला भी गिरफ्तार
अब हिरासत में लिए गए लोगों में युगांडा की एक विदेशी महिला भी शामिल है. मेडिकल वीजा पर भारत आई विदेशी लड़की का वीजा भी जनवरी 2022 में खत्म हो चुका है. लघु उद्योग विभाग से जंक्शन स्पा, पैराडाइज स्पा, न्यू ग्रीन स्पा और वेव्स स्पा को लाइसेंस मिला हुआ था. 


स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिलने पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की थी. तब छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक वस्तुओं भी पुलिस ने वहां से बरामद की थी. इन आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.