Prayagraj Violence: हिंसा के आरोपियों पर गैंगस्टर और NSA के तहत होगी कार्रवाई, Video से हो रही पहचान, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में एसएसपी अजय कुमार ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने इस मामले में गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
UP Clash: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हिंसा (Prayagraj Violence) हुई. इस मामले में अब प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है. हिंसा और पत्थरबाजी करने के आरोपियों पर अब तक 3 एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस (UP Police) ने अब तक 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद किया हैं.
क्या बोले एसएसपी?
इस मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा, "थाना खुर्जा बाद और करेली में 29 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद हैं. इनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनपर गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी."
उन्होंने बताया, "घटना में जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई और मास्टर माइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया."
हालात सामान्य
वहीं प्रयाग राज में शनिवार को दूसरे दिन माहौल सामान्य है. जिन इलाकों में पत्थरबाजी और ज्यादा हिंसा हुई थी, वहां पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. अटाला समेत हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाने वाले रास्ते अभी बंद हैं. रास्तों को बैरिकेड कर बंद किया गया है. इन इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. जोन के 4 जिलों से प्रयागराज में अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है. इसके अलावा कई पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां भी तैनात हैं.
ये भी पढ़ें-
Dehradun News: बजट सत्र से पहले देहरादून में धारा 144 लागू, 14 जून को शुरू होगा विधानसभा का सेशन