Prayagraj News: प्रयागराज SSP की चेतावनी- भड़काऊ Post किया तो जाएंगे जेल, Social Media का न करें दुरूपयोग
उदयपुर की घटना (Udaipur Murder Case) के बाद अब प्रयागराज एसएसपी (Prayagraj SSP) ने वीडियो (Video) संदेश के जरिए सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की है.
UP News: उदयपुर की घटना (Udaipur Murder Case) के बाद अब प्रयागराज में प्रशासन सतर्क हो गया है. बीते दिनों प्रयागराज में हुई हिंसा और उदयपुर की घटना को देखते हुए एसएसपी (Prayagraj SSP) ने वीडियो (Video) संदेश के जरिए सख्त चेतावनी जारी की है. एसएसपी द्वारा जारी वीडियो में कहा गया है कि सोशल मीडिया (Social Media) व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) लोगों से जुड़ने का माध्यम है. इसलिए इसका सदुपयोग करें, दुरूपयोग कदापि न करें.
एसएसपी ने वीडियो संदेश में चेतावनी देते हुए कहा है कि आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है. सोशल मीडिया पर किया गया विवादित पोस्ट आप को जेल भिजवा सकता है. अगर आपने कोई भड़काऊ पोस्ट किया तो आईपीसी की गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.
सोशल मीडिया से बचने की सलाह
एसएसपी ने लोगों को अपुष्ट और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर करने से बचने की सलाह भी दी है. एसएसपी ने कहा है कि भड़काऊ पोस्ट लाइक, शेयर और फॉरवर्ड न करें. इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं. अगर कोई ऐसी पोस्ट आ जाती है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें.
एसएसपी अजय कुमार ने इस वीडियो के जरिए लोगों को सचेत किया है और चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि भड़काऊ और विवादित पोस्ट करने से सभी को बचने की जरूरत है. जिससे आपके ऊपर कार्रवाई ही न करनी पड़ें.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Forecast Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आज किन-किन जिलों में बरसेंगे बादल