UP News: दिवाली से पहले यूपी पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब की जब्त, हरियाणा से बिहार हो रही थी तस्करी
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने नेशनल हाईवे के गुलामीपुर के पास घेरा बंदी कर अवैध शराब से लदी कंटेनर को पकड़ा. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी तस्करों को जेल भेज दिया है.
Prayagraj Police Sized Liquor: यूपी के कौशांबी में प्रयागराज (Prayagraj) एसटीएफ (STF) और सैनी कोतवाली को बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन में करोड़ों की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. अवैध शराब कंटेनर के जरिए हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही थी. बिहार में शराबबंदी होने की वजह से दीपावली के पर्व में खफाने की योजना थी. पुलिस ने 937 अवैध पेटी शराब के साथ अंतरराष्ट्रीय दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि एसटीएफ और सैनी पुलिस ने नेशनल हाईवे के गुलामीपुर के पास घेरा बंदी कर अवैध शराब लदी कंटेनर को पकड़ा. पुलिस ने पूछताछ के पास आरोपी तस्करों को जेल भेज दिया है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रयागराज एसटीएफ इकाई के सब इंस्पेक्टर राणेद्र कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से एक कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार ले जाई जा रही है.
दिवाली से पहले करोड़ों की शराब जब्त
एसटीएफ ने सैनी कोतवाली पुलिस के साथ नेशनल हाईवे के गुलामीपुर के समीप घेराबंदी कर कंटेनर नंबर HR 55 T 8169 को रोक लिया. कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमे अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से हरियाणा निवासी कंटेनर चालक गुरमैल सिह और सह चालक महेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य लोग मौके से भागने में सफल हो गए. कंटेनर में 937 पेटी शराब बरामद थी. जिसमे 1680 पेटी बेलेंडर प्राइड की बोतल, 750 ML की इम्पीरियल ब्लू की 2364 बोतल, 375 ML की 9600 बोतल और180 ML की 9600 बोतल बरामद की गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शराब कीमत एक करोड़ 35 लाख बताई है. इससे पहले भी एसटीएफ की टीम व सैनी कोतवाली ने कंटेनर में लदी 32 लाख की अवैध शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि सैनी क्षेत्र मे एसटीएफ के सहयोग से एक कंटेनर पकड़ा गया है, जिसमें 937 पेटी अवैध शराब है. अवैध शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी. मार्केट में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 35 लाख की आंकी जा रही है. दो अभियुक्त गिरफ्तार है. शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Winter Session: 28 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, वोटर्स को लुभाने वाला होगा अनुपूरक बजट