प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। खान-पान से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के नकली सामान तैयार करने और धोखाधड़ी कर इन्हें बाजार में खपाने के तमाम किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में नकली दुल्हन से शादी कराकर एसटीएफ के दारोगा से ठगी किये जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।


एसटीएफ के इस दारोगा की शादी धोखे से एक किन्नर से करा दी गई। पहले तो जग हंसाई के डर से दारोगा बाबू खामोश रहे, लेकिन जब उन्हें किन्नर और उसके परिवार वालों से धमकियां मिलने लगीं तो मजबूर होकर उन्होंने पुलिस की मदद ली है। दारोगा जी ने अपने साथ हुई इस धोखधड़ी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


पुलिस ने इस मामले में किन्नर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



यूपी के प्रतापगढ़ में तैनात एसटीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की शादी 2002 में हुई थी। उनके एक बेटी व बेटा था। साल 2017 में बीमारी की वजह से एसआई की पहली पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद बच्चों को पालने में दिक्कत होने लगी तो कुछ लोगों ने उन्हें दूसरी शादी करने का सुझाव दिया। लोगों ने प्रतापगढ़ के करनपुर इलाके में उनका रिश्ता तय करा दिया।


दारोगा जी बच्चों के साथ प्रयागराज शहर के बेली इलाके में रहते थे। पिछले साल 5 अक्टूबर को दोनों परिवारों व तमाम रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कराई गई। शादी के बाद दारोगा जी को पता चला कि उनकी शादी नकली दुल्हन से कराई गई है। जिसके साथ शादी कराई गई, वह महिला नहीं बल्कि किन्नर यानी थर्ड जेंडर है।


दारोगा जी ने नकली दुल्हन और उसके घरवालों से एतराज जताया तो सभी ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के झूठे मुकदमे में फंसाने और बदनाम करने की धमकी दी। दारोगा जी ने चार महीने तक तो मुंह बंद रखा, लेकिन बात जब पैसों पर आकर ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्होंने इंसाफ के लिए अपने महकमे की मदद ली।



दारोगा ने प्रयागराज के कैंट पुलिस स्टेशन में किन्नर व उसके माता-पिता के खिलाफ शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराते हुए उत्पीड़न के भी आरोप लगाए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। बदनामी के डर के चलते दारोगा जी मीडिया के कैमरों के सामने आकर अपना पक्ष नहीं रखना चाहते। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरी शादी को साजिश और धोखाधड़ी करार दिया और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।