Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दसवीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई. छात्र को लकड़ी के पटरों से बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मारपीट का आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगा है, जिसके बाद लोग भड़क उठे. नाराज लोगों ने देर रात तक सड़क जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 


हंगामे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर समेत दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किया तरह मामले का शांत किया. हालांकि पुलिस ने छेड़खानी की घटना से इनकार किया है और छात्रों के बीच आपसी विवाद में हमले की बात कही है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. 


पिटाई के बाद हुई छात्र की मौत


प्रयागराज में शहर से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर खीरी इलाके की ये घटना है. आरोप है कि दसवीं क्लास में पढ़ने वाला एक किशोर (सत्यम शर्मा) का सोमवार को स्कूल में दूसरे समुदाय के छात्रों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक टीचर ने उन्हें समझा बुझा कर मामले को खत्म कर दिया था, लेकिन शाम को छुट्टी होने पर छात्र अपनी चचेरी बहन के साथ साइकिल से स्कूल से घर लौट रहा था. रास्ते में इन्हीं छात्रों व कुछ बाहरी लड़कों ने छात्र और उसकी चचेरी बहन को घेर लिया. आरोप है कि उन्होंने चचेरी बहन से छेड़खानी की और विरोध करने पर छात्र की पिटाई की. 


पुलिस ने बताई मारपीट की ये वजह


युवकों ने छात्र को इतनी बुरी तरह मारा को वो घायल हो गया, जिसके बाद आसपास के लोग तत्काल उसे शहर के अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में चार के खिलाफ शिकायत की गई है. इनमें दो उसी स्कूल के छात्र है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने फिलहाल छेड़खानी की घटना से इनकार किया है. पुलिस का दावा है कि स्कूल में हुए विवाद की वजह से छात्र पर हमला किया गया है और उसकी मौत हुई है. 


UP Politics: 'हिंदूओं को गाली देना एक फैशन सा' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव से की ये मांग