Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र लारेब हाशमी उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के काफी प्रभावित था और उसी की तरह बहुत बड़े कारनामे कर अपना नाम कमाना चाहता था.


फिलहाल इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र लारैब को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसीजेएम कोर्ट ने आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. इस बीच एटीएस लगातार छात्र से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटा रही है. वहीं सूत्रों से पता चला है कि आरोपी छात्र लारेब हाशमी को माफिया अतीक अहमद की दबंगई बहुत पसंद थी, और वह अतीक की मौत से काफी दुखी हुआ था.


माफिया अतीक अहमद से प्रभावित था लारेब


सूत्रों ने बताया है कि माफिया अतीक अहमद की मौत से दुखी लारेब ने अतीक की तरह ही सिर पर साफा पहनना शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी के घर से बरामद हुए सामान की तलाशी लेने के साथ ही अलग-अलग एंगल से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. छात्र के डेस्कटॉप, चिप, पेन ड्राइव, तीन डायरी, दो मोबाइल, बैंक खातों की डिटेल्स निकाली जा रही है. 


परिवार के सदस्य फरार


बताया जा रहा है कि छात्र पाकिस्तान के स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से काफी प्रभावित था. इसके अलावा वह यूट्यूब पर तकरीर और जिहाद के वीडियो देखा करता था. वारदात के बाद रिकार्ड किए गए डेढ़ मिनट के वीडियो में भी छात्र ने पाकिस्तान के स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी का नाम लिया था. वारदात के बाद से ही लारेब के पिता और भाई समेत परिवार के ज्यादातर सदस्य फरार हैं.


दोस्तों से भी हो रही पूछताछ


सूत्रों के अनुसार पुलिस लारेब के आतंकी संगठनों से जुड़े होने के एंगल से भी जांच कर रही है. वहीं अभी तक सीधे तौर पर किसी संगठन से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि लारेब ने वारदात के बाद रिकार्ड किया हुआ वीडियो सबसे पहले अपने कॉलेज के साथियों को भेजा था. लारेब हाशमी के तीन करीबी दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. इनके मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. बता दें कि महज आठ रुपए के लेन देन को लेकर बस कंडक्टर से विवाद हुआ था.


यह भी पढ़ेंः 
Noida News: नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, दो इंजीनियर जिंदा जले