UPPSC Protest: यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे छात्रों का आंदोलन अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. जो छात्र आज आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठे थे, वह भी उठकर चले गए हैं. आयोग के दफ्तर के बाहर की सड़क अब पूरी तरह खाली हो गई है. वहां अब एक भी प्रदर्शनकारी नहीं है. छात्रों का जो गुट आज पांचवें दिन भी आंदोलन को जारी रखें हुआ था, उसने भी प्रदर्शन खत्म कर दिया है.


अब से थोड़ी देर पहले सभी प्रदर्शनकारी यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर से हट गए हैं. ज्यादातर छात्रों ने आज दिन में ही आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया था. दिन में यूपी-पीसीएस की नई परीक्षा तारीख का ऐलान होने के बाद ही छात्रों ने आंदोलन खत्म कर दिया था. हालांकि 100 की संख्या में छात्र आयोग के दफ्तर के बाहर डटे हुए थे और हटने को तैयार नहीं थे. 


क्या थी मांग
जो छात्र वहां बचे हुए था उनका कहना था कि पीसीएस की तरह जब तक आरओ और एआरओ की परीक्षा को भी पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान नहीं किया जाएगा, तब तक वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. आंदोलन जारी रखने वाले छात्र लगातार बोतल और ड्रम को पीट कर अपना विरोध जता रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे.  


ज्यादातर छात्रों के आंदोलन खत्म करने के फैसले से यह छात्र भी अब सहमत हो गए हैं. जिसके बाद प्रयागराज में पिछले 5 दिनों से चल रहा छात्रों का यह आंदोलन अब पूरी तरह खत्म हो गया है. आयोग के दफ्तर के बाहर की सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. उस पर अब पहले की तरह ट्रैफिक चलने लगा है.


अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'जो बारूद बिछा रहे हैं, उनके नीचे सुरंग खुद है'


कल सीएम योगी का दौरा
छात्रों का आंदोलन पूरी तरह खत्म होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. पुलिस के अफसर ने आज दिन में कई बार आंदोलनकारी छात्रों से बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की थी. गौरतलब है कि प्रयागराज में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पहुंचना है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज पहुंचने से पहले प्रतियोगी छात्रों के बड़े आंदोलन को खत्म कराना सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. छात्रों ने अपनी ज्यादातर मांगे पूरी होने पर सीएम योगी का आभार जता रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आंदोलन के दौरान बल प्रयोग नहीं करने और संयम बरतने पर पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद कहा है.