Student Protest: प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में अखिलेश यादव बोले- 'युवाओं के वर्तमान के साथ भद्दा मजाक'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पीएसएस और आरओ/एआरओ परीक्षा के संबंध में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में एक बार फिर से बयान दिया है.
Student Protest: यूपी पीएसएस और आरओ/एआरओ परीक्षा में वन डे, वन शिफ्ट और अंक नॉर्मलाइजेशन को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए फिर प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव ने लिखा, 'हो एक शिफ़्ट एक एग्जाम, यही एकजुट युवा की माँग. ये हास्यास्पद है कि देश-प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक हालातों को ‘एब्नार्मल’ कर देनेवाले भाजपाई ‘नॉर्मलाइजेशन’ की बात कर रहे हैं. ये युवाओं के वर्तमान के साथ भद्दा मजाक है, भविष्य की तो बात ही छोड़ दीजिए. युवक-युवती कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी!'
तत्काल न्याय मिला चाहिए- कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “सरकार बच्चों का भविष्य खराब कर रही है, उन पर अत्याचार और अन्याय हो रहा है. उन्हें तत्काल न्याय मिलना चाहिए, और सरकार को उनके साथ न्याय करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक साजिश करने वाली पार्टी बन चुकी है. भाजपा बच्चों के साथ अन्याय कर रही और उनका भविष्य अंधकारमय बना दिया है. कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ धरना दे रहे बच्चों के साथ खड़ी है.
BJP सांसद साक्षी महाराज के गोद लिए गांव 400 दिनों से बंद है सरकारी स्कूल, हुआ बड़ा खुलासा
यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सपा वाले बयान पर उन्होंने कहा, “ओमप्रकाश राजभर को पहले अपनी पार्टी की स्थिति पर गौर करना चाहिए. 1996 में, जब उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था, तब वह एक टूटी-फूटी राजदूत गाड़ी से जलते थे. आज वह अपनी गाड़ी से चल रहे हैं. उन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए, फिर बच्चों पर आरोप लगाना चाहिए. उन्हें यह समझना चाहिए कि ये बच्चे अपने भविष्य के लिए लड़ रहे हैं.”
बता दें कि सपा और कांग्रेस की तरह मायावती समेत तमाम विरोधी दलों प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है.