Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में आज रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने माघ मेले में संगम के नजदीक अपने सिर के बाल मुंडवाकर खास अंदाज में अपनी नाराजगी जताई. हालांकि सभी छात्रों का मुंडन होने से पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मुंडन करा रहे प्रतियोगी छात्रों को लाठियों के दम पर भगा दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में भी लिया. छात्रों के साथ पुलिस वालों ने धक्का मुक्की की और उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया.
डिग्री और योग्यता के बावजूद नौकरी नहीं-छात्र
इस दौरान संगम के पास काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों का कहना था कि वह तमाम डिग्रियां और योग्यता होने के बावजूद बेरोजगार हैं. सरकार उन्हें कोई रोजगार नहीं मुहैया करा पा रही है. न तो सरकारी नौकरियां निकल रही हैं और न ही पारदर्शी तरीके से भर्तियां हो रही हैं. इसलिए वे अपने सिर का मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहते थे.
सिर मुंडवाने की अनुमति नहीं ली-इंस्पेक्टर
दूसरी तरफ छात्रों के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें गिरफ्तार करने वाले दारागंज कोतवाली के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार दुबे का कहना था कि प्रतियोगी छात्र सरकार के खिलाफ अनैतिक तरीके से प्रदर्शन करना चाहते थे इसलिए उन्हें मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि सिर के बाल मुंडवाने के लिए छात्रों ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी.
पुलिस ने माघ मेले में जिस जगह शांतिपूर्ण तरीके से अपना सिर मुंडवा रहे छात्रों को लाठियों से पीटकर उन्हें गिरफ्तार किया है वहां विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं वाले कई पोस्टर्स व होर्डिंग्स भी लगे थे, लेकिन सरकारी अमले को वह नहीं नजर आया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी के 'सुरक्षा चक्र पोस्टर' पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य', जानें- क्या कहा?