एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराजः तेज हो रहा परीक्षा कराए जाने का विरोध, अनशन को हुए आज दस दिन
प्रयागराज में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विरोध बढ़ता ही जा रहा है। छात्र कोरोना को देखते हुए परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। आज छात्रों के अनशन का दसवां दिन था।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूजीसी द्वारा यूनिवर्सिटीज के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा अनिवार्य किये जाने के फैसले का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. अंतिम वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा कराए बिना ही पास किये जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के कुछ छात्र पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं. आज इस अनशन का दसवां दिन है.
समाजवादी छात्र सभा से जुड़े ये छात्र युनिवर्सिटी कैम्पस में छात्रसंघ भवन पर अनशन पर बैठे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि सेंट्रल युनिवर्सिटी में ज़्यादातर छात्र दूसरे जिलों या प्रदेशों से आकर पढ़ाई करते हैं. ऐसे में इम्तहान होने पर उन्हें न सिर्फ यहां आना पड़ेगा, बल्कि भीड़ होने पर छात्रों-शिक्षकों और कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा भी पैदा होगा. छात्रों ने परीक्षा कराए बिना ही सभी को प्रमोट व पास घोषित किये जाने की मांग की है. अनशन पर बैठे छात्रों ने इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई होने पर सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप और रोज़ दो जीबी डेटा दिए जाने की भी मांग की है.
अनशन पर बैठे छात्रों का हालचाल आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश ने भी फोन पर लिया है. उन्होंने छात्रों को अपनी सेहत का भी ख्याल रखने की नसीहत दी है. कई अन्य छात्र संगठन भी परीक्षा कराए जाने का विरोध करते हुए छात्रों को सीधे तौर पर प्रमोट किये जाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे छात्रनेता अजय यादव सम्राट का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक उनका ये अनशन जारी रहेगा और वह लोग अपने आंदोलन को कतई वापस नहीं लेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement