प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें प्रयागराज के सुरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है. सुरेंद्र चौधरी 5 साल पहले ही बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वो जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से की थी. सुरेंद्र चौधरी का नाम काफी चौंकाने वाला है क्योंकि उन्होंने तमाम दिग्गजों को पछाड़ते हुए टिकट हासिल करने में कामयाबी पाई है.


केशव प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं सुरेंद्र चौधरी
सुरेंद्र चौधरी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं. केशव मौर्य जब साल 2016 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बने थे सुरेंद्र तभी बीजेपी में शामिल हुए थे. उनकी गिनती तेज तर्रार और जुझारू नेताओं में की जाती है. तकरीबन 40 साल के सुरेंद्र चौधरी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने प्रयागराज की सोरांव सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि, सिंबल एलाट होने के बाद भी अपना दल से समझौता होने की वजह से उन्हें बैठना पड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा वैलिड होने के बाद भी अपना दल उम्मीदवार को समर्थन देने के बावजूद कमल के सिंबल पर पांच हजार से ज्यादा वोट पड़े थे.



बीजेपी को होगा फायदा
उस वक्त तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली के मंच से ये एलान किया था कि सुरेंद्र चौधरी के साथ अन्याय नहीं होगा और पार्टी उनकी चिंता करेगी. तकरीबन 4 साल का वक्त बीतने के बाद बीजेपी ने अब उन्हें विधान परिषद में भेजने का फैसला किया है. सुरेंद्र चौधरी के जरिए बीजेपी प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में दलित वोटरों को लुभाने की भी कोशिश करेगी. दलित समुदाय के सुरेंद्र चौधरी ने भी ये माना है कि वो अपने समाज को अब बीजेपी से और ज्यादा तेजी के साथ जोड़ने की का काम करेंगे.



पार्टी ने उम्मीदों से ज्यादा दिया
एमएलसी का टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ सुरेंद्र चौधरी का स्वागत किया. इस मौके पर एबीपी गंगा की टीम से बातचीत करते हुए सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि पार्टी ने उन्हें उनकी उम्मीदों से ज्यादा जो तोहफा दिया है वो उस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने का काम करेंगे. पार्टी को मजबूत करने में दिन-रात एक कर देंगे. सुरेंद्र चौधरी सोमवार को पार्टी के बाकी उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन लखनऊ में दाखिल करेंगे.


ये भी पढ़ें:



यूपी विधान परिषद की 12 सीटों के लिये बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट


विकास दुबे पर बन रही फिल्म पर पत्नी ऋचा ने जताया एतराज, भेजा कानूनी नोटिस