Varanasi Serial Blast:  वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में फांसी की सजा पाने वाला आतंकी वलीउल्ला प्रयागराज का रहने वाला है. वह प्रयागराज की फूलपुर तहसील के इस्लामाबाद गांव का रहने वाला है. वलीउल्ला को गाजियाबाद जिला कोर्ट ने सोमवार को फांसी की सजा सुनाई है. आतंकी वलीउल्ला के चार भाई अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां रहती है. वलीउल्ला को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद उसके गांव में सन्नाटा पसरा है.


प्रयागराज में भी चल रहा मुकदमा


आतंकी वलीउल्ला के खिलाफ मुकदमा प्रयागराज में भी चल रहा है. प्रयागराज की फास्ट ट्रैक कोर्ट में वली उल्लाह के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चल रहा है. 18 अप्रैल 2001 को फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने, जिहाद के नाम पर देश में तबाही की तैयारी करने एवं इस संबंध में साहित्य एकत्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वलीउल्ला व उसके दो भाइयों व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.


एक आरोपित मुस्तकीम की गिरफ्तारी नहीं हुई, वह फरार चल रहा है. तीन आरोपी उबैद उल्ला,वसीउल्लाह और उजैर आलम जमानत पर रिहा हैं. मामले में डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि की ओर से कुल 23 गवाह पेश किए गए हैं. बचाव पक्ष की ओर से मामले में 7 गवाह पेश किए गए.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'


Unnao News: सरकारी और किसानों की जमीन पर किया था कब्जा, DM ने लिया बड़ा एक्शन, 55 लाख की संपत्ति कुर्क