प्रयागराज: शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन और इसकी प्रधान पीठ लखनऊ में बनाए जाने के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने आज प्रयागराज बंद का एलान किया हुआ है. वकीलों के इस बंद का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ज़्यादातर दुकानें बंद हैं. शॉपिंग मॉल्स में ताला लटका हुआ है और बाज़ारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर आज लोगों की आवाजाही भी कम है. व्यापारियों और छात्रों के तमाम संगठनों के समर्थन की वजह से बंद पूरी तरह सफल नज़र आ रहा है. शहरी इलाके में बंदी का व्यापक असर है तो ग्रामीण इलाकों में मिला-जुला. वकीलों के साथ ही व्यापारी और छात्र कई जगह जत्थों में निकलकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं.


गौरतलब है कि शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन और इसकी प्रधान पीठ लखनऊ में बनाए जाने के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील 23 फरवरी से लगातार हड़ताल पर हैं. वकीलों की इस हड़ताल की वजह से हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई पूरी तरह ठप्प पडी हुई है. अपने इस आंदोलन की कड़ी में वकीलों ने आज प्रयागराज बंद का एलान किया हुआ है. व्यापारियों और छात्र संगठनों का समर्थन हासिल होने से वकीलों के इस बंद का ख़ासा असर देखने को मिल रहा है. प्रयागराज के ज़्यादातर व्यापारियों ने खुद ही दुकानें बंद कर रखी हैं.


बंद की वजह से लोगों को थोड़ी असुविधा


हाईकोर्ट में वकीलों की सबसे बड़ी संस्था बार एसोसिएशन ने आज शाम को जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई हुई है. इस मीटिंग में आगे की रणनीति तय की जाएगी. हालांकि बंद की वजह से लोगों को थोड़ी असुविधा का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद इस बंद को सफल बनाकर वकील सरकार तक अपना संदेश और ताकत पहुंचाने में ज़रूर कामयाब रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


बेटा लापता होने पर शख्स ने बीजेपी विधायक को दी धमकी, कहा- दौड़ाकर गोली मारूंगा