UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आज संगम नगरी प्रयागराज में हुई जनसभा में जमकर हंगामा और बवाल हुआ. अखिलेश यादव के पहुंचने पर ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली. इसके बाद अखिलेश यादव जैसे ही मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को तोड़ दिया और ठीक मंच के नीचे आ गए.
अखिलेश का भाषण खत्म होने के बाद तो हालात और भी बेकाबू हो गए. सपा कार्यकर्ताओं ने मंच से लेकर हेलीपैड तक के रास्तों की बैरिकेडिंग पहले ही तोड़ दी थी. अखिलेश की कार जब हेलीपैड में दाखिल होने लगी तो सपा कार्यकर्ताओं ने वहां की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और हेलीपैड के अंदर दाखिल होकर हेलीकॉप्टर के बेहद नजदीक पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया. इससे वहां अफरा तफरी मच गई.
पुलिसकर्मियों को चलानी पड़ी लाठी
हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी चलानी पड़ी. पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज किया. तमाम सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. हालांकि इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके. अखिलेश के हेलीकॉप्टर के पायलट ने इस दौरान समझदारी दिखाई और तुरंत हेलीकॉप्टर का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलीकॉप्टर को उड़ा दिया. इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए. सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. यहां की जनसभा में अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला और लोगों से बीजेपी को बदलने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब
UP Election 20222: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, जानिए बीजेपी को वोट न देने वालों के लिए क्या कहा