UP News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में 16-19 अक्टूबर के बीच आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक बुधवार को समाप्त हो गई.  संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की मौजूदगी में गौहनिया के जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में हुई इस बैठक में कई विषयों पर चार दिनों तक गहन चिंतन-मंथन किया गया. भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बैठक में चर्चा के विषयों और आगे की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.


धर्मांतरण करने वालों को न मिले आरक्षण का लाभ

सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के मुताबिक संघ देश के हर जिले के एक गांव को मॉडल गांव के तौर पर लेगा. इन गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास करने का बैठक में संकल्प लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में देश में तेजी से बढ़ रहे जनसंख्या असंतुलन की समस्या को लेकर भी गंभीर विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन को रोकने के लिए जनसंख्या नीति बनाए जाने की मांग उठी है. यह भी कहा गया है कि यह नीति देश के सभी लोगों पर एक समान रूप से लागू होनी चाहिए.


बैठक में कन्वर्जन यानी धर्मांतरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया. कन्वर्जन को रोकने के लिए बने कानूनों को सख्ती से पालन कराने की मांग की गई. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि कन्वर्जन करने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. आरएसएस की बैठक में स्वावलंबी भारत पर चर्चा हुई. गांव में रोजगार सृजन के लिए युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की बात कही गई ताकि ग्रामीण भारत से पलायन रुक सके.


कोविड के बाद हुई आरएसएस की बड़ी बैठक

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने बताया कि बैठक में 379 अखिल भारतीय पदाधिकारियों के पहुंचने की संभावना थी. जिसमें से 372 पदाधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कोविड की महामारी के चलते दो साल बाद संघ.की बड़ी बैठक संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित की गई. इस बैठक में संघ के 2025 में शताब्दी वर्ष को लेकर भी चर्चा की गई और कार्ययोजना भी तैयार की गई है. सर कार्यवाह ने कहा एक वर्ष में आर एस एस की साढे छह हजार शाखाएं बढ़ी हैं. संघ में 3000 से ऊपर पूर्णकालिक सदस्य एक साल में बढ़े हैं. साप्ताहिक मिलन की संख्या एक साल में 4000 से ज्यादा बढ़ी है. मासिक संघ मंडली 1800 बढ़ी है और 2024 के अंत तक हर मंडल के एक एक गांव में संगठन की शाखा को पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि संघ को लेकर ऑनलाइन पूछताछ की भी संख्या बढ़ी है. करीब एक लाख 20 हजार लोगों ने जॉइन आरएसएस के तहत संघ को जानने की इच्छा जताई है.


ये भी पढ़ें -


UPPCS Result 2021: यूपीपीसीएस 2021 के रिजल्ट में टॉप टेन में दो लड़कियों ने बनाई जगह, देखें लिस्ट