Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में साइबर अरेस्ट की धमकी देकर एक और शख्स के साथ साइबर ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आधार कार्ड के दुरुपयोग की धमकी देकर शख्स के साथ करीब पौने चार लाख रूपये की ठगी की गई है. यह मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम इलाके का है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
इस मामले के मुताबिक ठगी की यह वारदात रतन कुमार कुलश्रेष्ठ नाम के शख्स के साथ की गई है. रतन कुलश्रेष्ठ के मोबाइल फोन पर 3 सितंबर को अंजान नंबर से फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का कमिश्नर बताया और हैदराबाद से कॉल करने की बात कही. फोन पर कहा गया कि उनके आधार कार्ड का गलत उपयोग हो रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. इस पर रतन कुलश्रेष्ठ डर गए.
एफआईआर के मुताबिक फोन पर ही अगले दिन यानी चार सितंबर को एक अकाउंट नंबर दिया गया और कहा गया कि उसमें तीन लाख अस्सी हजार रुपए ट्रांसफर करने पर उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. पीड़ित रतन कुलश्रेष्ठ ने अगले दिन दिए गए अकाउंट नंबर पर पूरे पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद से वह लगातार डरे हुए थे. करीब ढाई महीने बाद अब जाकर उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित रतन कुलश्रेष्ठ का कहना है कि वह इस घटना से डर गए थे इसीलिए देर से केस दर्ज कराया है. प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खेल बीएनएस की धारा 318 (4) और आईटी एक्ट की धारा 66 D के तहत केस दर्ज किया गया है. फोन करने वाले अपराधी लगातार यह धमकी दे रहे थे कि इस बारे में किसी से कुछ भी बताने से रोका था.
ये भी पढ़ें: यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिजली बिल बकायेदारों के लिए भी जरूरी खबर