प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद को लेकर सरकारी अमला अब लगातार सख्त होता जा रहा है. बाहुबली अतीक की सात सम्पत्तियों को जब्त करने, चार पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज़ किये जाने और छह सम्पत्तियों को जब्तीकरण के लिए चिन्हित किये जाने के बाद अब तीन नई सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किये गए हैं. ये तीनों सम्पत्तियां जिले के झूंसी इलाके की हैं. तीन अलग-अलग प्लाट एक दूसरे से सटे हुए हैं. ये बाहुबली अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति है. यह तीनों प्लाट चार बीघे से ज़्यादा एरिया में हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है.


अतीक के करीबियों ने इस पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर कोल्ड स्टोरेज बना रखा था. ये कोल्ड स्टोरेज अब भी संचालित हो रहा था. आज डीएम का आदेश जारी होने के बाद सरकारी अमला इस कोल्ड स्टोरेज को खाली करा रहा है. कोल्ड स्टोरेज खाली कराए जाने से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. वह अपने लिए अलग से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. प्रशासन इससे पहले तीन दिनों में अतीक की चार सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर चुका है. झूंसी में कोल्ड स्टोरेज बनाकर कब्ज़ा की गई ज़मीनों को जब्त किये जाने की कार्रवाई 27 सितम्बर तक पूरी की जानी है.


अतीक पर अब हकीकत में शिकंजा कसने लगा है


कहा जा सकता है कि सरकारी अमला अतीक पर मेहरबानी दिखाने के बजाय उसके खिलाफ अब हकीकत में शिकंजा कसने लगा है. सरकारी अमले की यह तेजी इसलिए भी मायने रखने लगी है कि एक दिन पहले ही प्रयागराज के एसएसपी रहते हुए सस्पेंड किये गए आईपीएस अभिषेक दीक्षित पर जो गंभीर आरोप लगे थे, उनमे बाहुबली अतीक पर नरम रुख अपनाया जाना भी एक था.


यह भी पढ़ें-



कोरोना काल में बेरोजगारी का रोना रोने वालों को सबक दे रहा है मेरठ का ये गांव, जानें- क्या है खास


आजमगढ़: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में भारी फोर्स तैनात