Prayagraj To Gorakhpur Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के जरिए प्रयागराज को भगवान राम की नगरी अयोध्या से वंदे भारत ट्रेन के जरिए सीधे तौर पर जोड़ दिया हैं. मोदी सरकार गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाने की औपचारिक तौर पर शुरुआत कर दी है. इस ट्रेन को आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लखनऊ और अयोध्या होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना किया. 


इस मौके पर प्रयागराज स्टेशन पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कोई खास मेहमान मौजूद थे. प्रयागराज से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े हुए थे.


ट्रेन के पहले सफर में कई जन प्रतिनिधि व दूसरे गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी मुफ्त सफर कराया जा रहा है. ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों ने इस तोहफे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.


CAA लागू, क्या अब Seema Haider को मिलेगी भारत की नागरिकता? जानें- क्या कहता है कानून


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से यूपी के दो बड़े धार्मिक शहर वंदे भारत ट्रेन के जरिए भी आपस में जुड़ गए है. प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ में पीएम मोदी के सौगात वाली यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी. देशभर से संगम नगरी प्रयागराज और भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत ट्रेन के चलने से काफी राहत हो जाएगी.


प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर तक जाकर वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि यह वंदे भारत प्रयागराज से गोरखपुर तक जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जॉन की कई दूसरी ट्रेनों व परियोजनाओं की भी शुरुआत की है.