संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) अब देश के सबसे साफ सुथरे शहर इंदौर (Indore) से भी हवाई मार्ग से जुड़ गया है. इंदौर से हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद प्रयागराज अब देश के 12 शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ चुका है. इंदौर से फ्लाइट पहली बार प्रयागराज पहुंची तो सूबे के नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और प्रयागराज की सांसद केसरी देवी पटेल ने सभी यात्रियों का स्वागत किया. फ्लाइट से उतरने पर सभी यात्रियों को गुलाब के फूल देकर खास अंदाज में उनका अभिनंदन किया गया.


पहले दिन इस फ्लाइट में तकरीबन 40 यात्री इंदौर से प्रयागराज आए. इंडिगो की फ्लाइट से सफर कर प्रयागराज पहुंचने वाले मुसाफिर हवाई यात्रा शुरू होने से काफी खुश नजर आ रहे थे. इन यात्रियों का कहना था कि पहले ट्रेन व बस से इंदौर से प्रयागराज जाने व आने में काफी वक्त लग जाता था, लेकिन अब वह तकरीबन एक घंटे में ही यह दूर  तय कर ले रहे हैं. यात्रियों ने इसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है और प्रयागराज को देश के कुछ अन्य शहरों से भी हवाई मार्ग से जोड़ने की मांग की है.


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि योगी सरकार से पहले यूपी में नियमित तौर पर सिर्फ दो एयरपोर्ट से ही हवाई सफर होता था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर नौ हो चुकी है. यूपी देश के 32 महानगरों से हवाई मार्ग से जुड़ चुका है. यह सब मुमकिन हुआ है पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना की वजह से, जिसमें हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज का सफर कर पा रहा है.


मंत्री और सांसद ने काटा केक
इस मौके पर बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रयागराज के कई शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ने की वजह से ना सिर्फ लोगों का सफर आसान हो रहा है बल्कि विकास को भी गति मिल रही है. मंत्री नंदी व सांसद केशरी देवी पटेल ने इस मौके पर केक भी काटा.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: महिलाओं को फ्री बस यात्रा, छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन... प्रियंका ने जारी किया महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र


Petrol-Diesel Price Hike: यूपी में भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितने का मिल रहा है