Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दीपावली के मौके पर गंगा नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. बताया गया कि, तीन सगी बहनें हंडिया के बढ़ौली गांव में गंगा घाट पर नहाने गई थी. नहाते दो बहने गहरे पानी में चली गईं जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरी बहन को मल्लाहों ने बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं.
जानकारी के मुताबिक, हंडिया के बढ़ौली गांव में तीन बहनें शुभी (16) नित्या (10) और रितिका पांडेय (9) गंगा घाट पर नहाने गई थी. नहाते समय शुभी और नित्या गहरे पानी में चली गई. गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. जबकि तीसरी बहन रितिका पांडेय को मल्लाहों ने बचा लिया है. नदी में डूबी दोनों बहनों के शव बरामद हो गए हैं. जबकि रितिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो सगी बहनों के नदी में डूब कर मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दीपावली पूजा से पहले नहाने गईं थी तीनों बहनें
बताया गया कि, गंगापार जोन के हंडिया थाना क्षेत्र के बढौली गांव के रहने वाले देशराज पांडेय की पांच बेटियां हैं. दीपावली के दिन घर में पूजा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान तीनों बहनें ने गंगा नदी में नहाने चली गईं और यह हादसा हो गया. मौत का शिकार हुई दोनों बहनों के शव आज बरामद हो गए हैं. तीनों बहनें दीपावली की पूजा से पहले गुरुवार की शाम को गंगा नदी में नहाने के लिए गई थी. लखनऊ में दीपोत्सव के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 69 जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. इन घटनाओं किसी जनहानि की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख से बदलने लगेगा मौसम! तापमान में आएगी गिरावट, IMD वैज्ञानिक ने दी जानकारी