UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के एक गांव में हुए पथराव (Stone Pelting) में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. यह हंडिया पुलिस थाने के चक अब्दुल्ला गांव का मामला है. दरअसल, न्यायालय के आदेश पर गांव में शांति व्यवस्था कायम करन के लिए पुलिसकर्मी गांव गए थे जिस दौरान उनपर पथराव किया गया.
मकान बनाने का विरोध कर रहे थे दबंग
चक अब्दुल्ला गांव में दबंग एक मकान के निर्माण का विरोध कर रहे थे. इसी विरोध को रोकने के लिए हंडिया थाने से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे. गांव में पुलिसकर्मी जैसे ही दाखिल हुए दबंगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए जो कुर्सियां लाई गई थीं वह भी दबंगों ने तोड़ दी. सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू हो जाने पर वहां अफरा-तफरा मच गई.
पुलिस पर हमले के बाद भेजी कई थानों से फोर्स
गांव में पुलिसकर्मियों पर हमले की जानकारी मिलने पर जिले के और थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल गांव में हालात सामान्य हैं. मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहुंचे एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल का दावा, उपद्रवियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ' थाना समाधान दिवस के बाद पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा जमीन के विवाद का निप्टारा किया जाना था, लेकिन इसके पहले ही विपक्षी द्वारा दो पुलिसकर्मियों पर पत्थर चला दिया गया. हमारे पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका मेडिकल कराया जा रहा है. केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'
य़े भी पढ़ें -