Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी?
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद समेत गुड्डू मुस्लिम, अरमान, गुलाम, साबिर की इनाम की राशि पचास-पचास हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपये कर दी गई है.
![Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी? Prayagraj Umesh Pal Murder 5 Accused Including Asad Ahmed reward 2.5 lakh rupees each Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/457833f4a3759da8a2b3d157dff940171678012126915487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे आरोपी असद और गुड्डू मुस्लिम समेत पांच आरोपियों पर इनाम की राशि पचास-पचास हज़ार रुपये से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपये कर दी गई है. पुलिस इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है ताकि जल्द से जल्द ये सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएं.
बता दें कि इससे पहले राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल मर्डर केस को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पचास-पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जिसके बाद इनाम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय भेजा गया था और डीजीपी द्वारा धनराशि बढ़ाने की बात को स्वीकार भी कर लिया गया है. यही वजह है कि प्रत्येक आरोपी पर पचास-पचास हजार रुपये राशि बढ़ाकर डीजीपी मुख्यालय ने ढाई-ढाई लाख रुपये लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. डीजीपी डीएस चौहान ने इसकी घोषणा की है.
आरोपियों में इन सभी के नाम हैं शामिल
मालूम हो कि उमेश पाल मर्डर केस में शामिल पांच आरोपियों में हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद है. आरोपी असद अहमद के अलावा हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, अरमान, गुलाम, साबिर के नाम शामिल हैं. इन सभी आरोपियों की पहचान हत्याकांड के बाद बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से की गई थी. इसके अलावा एक आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है और इन सभी पांच आरोपियों की तलाश जारी है, जिसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है. वहीं इस हत्या के पीछे की साजिश रचने वाले आरोपी सदाकत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)