Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद पहली बार माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का परिवार मीडिया के सामने आया. अतीक की छोटी बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) और भाई की पत्नी जैनब फातिमा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने एसटीएफ और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह दावा किया कि उनके भाइयों का एनकाउंटर कराया जा सकता है. यह दावा तब किया गया है जब उमेश पाल हत्याकांड में दो आरोपियों का एनकाउंटर किया जा चुका है.
आयशा नूरी ने प्रयागराज में कहा, 'मेरे बड़े भाई अतीक अहमद और छोटे भाई अशरफ का एसटीएफ एनकाउंटर कर सकती है. इसलिए न ही उनकी जेल शिफ्ट की जाए और न ही जेल से पेशी पर लाया जाए. उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी कराई जाए.' अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जैनब ने कहा, 'मुझे मेरे मायके से पुलिस ने उठाया और 4 दिन तक टॉर्चर किया. मुझसे पूछताछ की गई कि उनकी जेठानी शाइस्ता परवीन और जेठानी का बेटा असद कहां है ?' जैनब फातिमा ने सीएम योगी से अपने जेठ और पति की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर, योगी के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
जैनब ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने उनके जेठ और पति का एनकाउंटर करने की धमकी दी है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने आरोप लगाया है कि निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उनकी भाभी शाइस्ता परवीन का नाम उमेश पाल हत्याकांड में घसीटा है ताकि बसपा के टिकट से वह मेयर पद का चुनाव न लड़ पाएं. आयशा नूरी ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनके भाई अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपए उधार लिए हैं. पैसा वापस मांगने पर फोन नहीं उठा रहे हैं और पैसा भी नहीं लौटा रहे हैं. अभिलाषा गुप्ता नंदी योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें -