Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) ने एक महिने पहले अधिवक्ता उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या के पीछे बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) का हाथ बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अब ये बात भी सामने आई है कि उमेश पाल की हत्या के मुखबिरी किसी और ने नहीं उसी के बचपन के दोस्त मोहम्मद सजर ने की थी. दो दिन पहले प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के पांच मददगारों की गिरफ्तारी की. इसी में एक मोहम्मद सजर भी है.


 मोहम्मद सजर सुलेमसराय का रहने वाला है. यह शक्स उमेश पाल का पड़ोसी है. उमेश और सजर एक दूसरे को बचपन से जानते थे. दोनों कभी साथ में टैंपो चलाते थे. अतीक और अशरफ ने 2005 में राजू पाल हत्याकांड के बाद दुश्मन बने उमेश पाल को हटाने के लिए साजिश रची. सजर ने दोस्त के साथ धोखा किया और अतीक अहमद की साजिश को अंजाम तक पहुंचाया. पुलिस जांच में ये बात पता चली कि पान और किराने की दुकान पर खड़ा दिखने वाला सजर उमेश की लोकेशन के बारे में अतीक गैंग को बताता था. आखिरी दिन भी सजर ने उमेश पाल की लोकेशन दी थी.


 पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी


वहीं उमेश पाल हत्याकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि अब तक उमेश पाल हत्याकांड के फरार शुटरों की गिरफ्तारी के अब लिए सात राज्यों की पुलिस को लिखित निर्देश भेजा गया है. गौरतलब है कि फरार शुटरों पर पांच- पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. लेकिन उसके बाद भी शुटर्स पकड़ से बाहर हैं. वहीं पुलिस अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की कई टीमें लगातार इनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस नेपाल तक में आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है. 


UP Weather Update: आज यूपी के इन इलाकों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए जिले का हाल