UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) के साले सद्दाम (Saddam) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज पुलिस सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस चर्चित उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके दो सरकारी गनर हत्याकांड में रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस जल्द ही कोर्ट में रिमांड अर्जी देगी. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में पूछताछ करेगी.


पुलिस शाइस्ता परवीन की जेठानी और सद्दाम की बहन जैनब फातिमा के बारे में भी पूछताछ करेगी. सद्दाम से उमेश पाल शूटआउट केस में फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. तीनों फरार शूटर्स पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. सूत्रों के मुताबिक अब तक सद्दाम ने शाइस्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उसने अपनी बहन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को लेकर भी कोई जानकारी न होने की बात कही है.


सद्दाम की कथित प्रेमिका के पिता रह चुके हैं मंत्री


सद्दाम की कथित प्रेमिका अनम और उसके परिवार वालों के बारे में भी सवाल हो सकते हैं. कथित प्रेमिका अनम के पिता यूपी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुके हैं. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के नेता आजम खान के बेहद करीबी रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि बरेली में सद्दाम को किराए का फ्लैट दिलाने और कारोबार संभालने में मदद करने में प्रेमिका अनम के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पिता का भी अहम रोल रहा है.


प्रयागराज पुलिस मुख्य रूप से यही पता करने की कोशिश करेगी कि उमेश पाल शूटआउट केस में सद्दाम की क्या भूमिका रही है और प्रेमिका अनम के साथ-साथ उसके परिवार वालों का मदद करने में कोई रोल तो नहीं था. पुलिस सद्दाम को कस्टडी रिमांड पर लेकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की अवैध के साथ ही बेनामी संपत्तियों का पता लगाएगी. अशरफ के तीन जुलाई 2020 में जेल जाने के बाद सद्दाम ही उसका कारोबार संभालता था. अशरफ के बरेली जेल में रहने के दौरान उसने वहीं पर मकान किराए पर लिया था.


अतीक अहमद के परिवार की ये तीन महिलाएं वांटेड


सद्दाम बरेली में अपनी पहचान छिपकर मुश्ताक के नाम से रहता था. इसी नाम से एग्रीमेंट बनवाकर वहां रह रहा था. बरेली में वह अपने जीजा अशरफ के अवैध कारोबार को संभाल रहा था. जेल में अशरफ को सुविधा मुहैया कराने से लेकर हर आने-जाने वाले को मिलाने का भी काम करता था. प्रयागराज पुलिस को उम्मीद है कि अशरफ की कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर माफिया अतीक अहमद और अशरफ से जुड़े कई अहम राज का खुलासा हो सकता है.


साथ ही पुलिस साले सद्दाम के सहारे माफिया अतीक अहमद के परिवार की महिलाओं पर शिकंजा कसने की भी तैयारी में है. अतीक अहमद के परिवार की तीन महिलाएं वांटेड हैं. इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी वांटेड है. आयशा नूरी की दोनों बेटियां मंतशा और उंजिला भी गायब हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक बेटियों को वांटेड नहीं बताया है.


ये भी पढ़ें- UP News: 'पहले दिलों में भरी गंदगी को साफ करना जरूरी', स्वच्छता अभियान के जरिए दानिश अली का BJP पर निशाना