Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में एक नया अपडेट सामने आया है. उमेश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने उमेश पाल को 7 गोलियां मारी थीं और 6 गोली उमेश पाल के शरीर को पार कर गई थी. इसके अलावा एक गोली उमेश पाल के शरीर के अंदर मिली है. एक्स-रे के जरिए शरीर में फंसी गोली का पता लगाया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर में कुल 13 जगह चोटें लगने की बात सामने आई हैं और सभी गोलियां पिस्टल से मारी गई हैं. पुलिस सुत्रों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी और बताया कि मौके से नाइन एमएम की पिस्टल के खोखे मिले थे. मालूम हो कि कि उमेश पाल पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया अंतिम संस्कार
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचाया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच दारागंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार कराया गया. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में पत्नी जया ने अतीक अहमद उनके भाई अशरफ पत्नी शाहिस्ता और बेटे समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उमेश पाल पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. गवाह बनने के बाद उमेश पाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिसके बाद बदमाशों की 3 गाड़ियां आई और उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. साथ ही देसी बमों से भी हमला किया गया.
यह भी पढ़ें:-