Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में जमीन विवाद में एक शख्स ने अपने ही दो भतीजों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी के बाद एक चाचा ने ऐसा खूनी खेल खेला जिसमें एक भतीजे की जान चली गई और वारदात में एक भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दिनदहाड़े गांव में दो परिवारों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुए इस खूनी खेल की हर जुबान पर चर्चा है. इस घटना के बाद से ही वारदात वाले गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था. हालांकि पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति पूरी तरह से काबू है. 


लाइसेंसी बंदूक से चाचा ने बरसाई गोलियां


ये वारदात करछना इलाके के सेमरी गांव में हुई है. दरअसल नीलू शुक्ला नाम के शख्स का आपने भाई दिनेश के साथ जमीन को लेकर काफी वक्त से विवाद चल रहा था. इसे लेकर आज मामूली बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके आरोपी चाचा नीलू शुक्ला ने अपने दो भतीजों दीपक और बंटी पर लाइसेंसी हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दोनों ही युवक फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां दीपक शुक्ला की मौत हो गई जबकि बंटी की हालत गंभीर बनी हुई है.


वारदात के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा


हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी इलाके में पनपते तनाव को देखते हुए काफी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. इसके बाद भी स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था और उन्होंने इस वारदात को लेकर पुलिस अफसरों के सामने नाराजगी जाहिर की. लेकिन पुलिस अफसरों ने किसी तरह समझाबुझाकर माहौल को शांत कराया.


ये भी पढ़ें-


Dehradun News: फिर उठी देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग, तीर्थ पुरोहितों ने बनाई आंदोलन की रणनीति


Motihari ATM Loot: बिहार के मोतिहारी में एसबीआई की ATM उखाड़कर ले गए चोर, मशीन में थे 35 लाख से अधिक रुपये