Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में जमीन के विवाद में हुई मारपीट में मौत का शिकार हुए चाचा भतीजे की मौत के बाद आज नाराज परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और दोनों मृतकों के परिवार वालों को पचास- पचास लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए शवों को उठने नहीं दिया. घंटों चले हंगामे के बाद डीएम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर नाराज परिवार वालों से बातचीत की और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का वायदा कर शवों का अंतिम संस्कार कराया.
यह घटना 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला गांव की है. यहां एक खेत पर गांव के ही जितेंद्र दुबे का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. दीपावली के दिन दुबे परिवार ने इस जमीन पर दीप जला दिया तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. दूसरे पक्ष के हमलावरों ने जितेंद्र दुबे और उनके भतीजे पवन दुबे की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. भतीजे पवन दुबे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पवन का शव जब घर पहुंचा तो उसके चाचा जितेंद्र प्रसाद दुबे ने भी दम तोड़ दिया.
सगे चाचा भतीजे की पिटाई से एक साथ हुई मौत से कोहराम मच गया. नाराज परिवार वालों ने इस मामले में अपना आक्रोश दिखाते हुए शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. पीड़ित परिवार की मदद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डीसीएफ अध्यक्ष अजय पांडेय समेत विभिन्न पार्टियों के तमाम नेता भी पहुंच गए. पड़ोस की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की वजह से इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष अलग-अलग जातियों से थे, लिहाजा मामले ने सियासी रंग भी लिया.
अधिकारियों ने आश्वासन देकर शांत कराया मामला
नाराज परिवार वाले किसी भी कीमत पर शवों का अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं थे. पहले पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार वालों को जानकारी दी कि इस मामले में एफआईआर पहले से ही दर्ज है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. इसके बाद डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन कोलांची ने परिवार वालों को उनकी उचित मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देकर लोगों को समझाया.
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो मामले में यूनुस चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज