Prayagraj News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज अपहरण मामले में सुनवाई, भारी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा कोर्ट
सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड मामले में डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. इसके पहले कोर्ट ने सुनवाई में 27 अप्रैल को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था.
![Prayagraj News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज अपहरण मामले में सुनवाई, भारी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा कोर्ट Prayagraj underworld don Bablu Srivastava kidnapping case Hearing today district court amid tight security brought ann Prayagraj News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज अपहरण मामले में सुनवाई, भारी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा कोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/48b044c87650f4597c9ecd9200431bbb1719897782571856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव के मामले में आज इलाहाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया जाएगा. प्रयागराज के सर्राफा व्यापारी पंकज महेंद्र के अपहरण के केस में ट्रायल कोर्ट का फैसला आएगा. सर्राफा व्यापारी पंकज का अपहरण 5 सितंबर 2015 को किया गया था. अपहरण के बाद परिवार वालों से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस मामलें में प्रयागराज शहर कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
बबलू पर आरोप था कि जेल में रहते हुए उसने अपहरण की साजिश रचा थी. वहीं अपहरण का जिम्मा अपने करीबी रिश्तेदार व उसके गुर्गों को सौंपा गया था. हालांकि पुलिस ने व्यापारी पंकज महेंद्र को फतेहपुर से सकुशल बरामद किया था. इस मामले में 21 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे. सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने 27 अप्रैल को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था.
बुलेट प्रूफ जैकेट में लाया जाएगा कोर्ट
फैसले के मद्देनजर इलाहाबाद कोर्ट में आज बबूल श्रीवास्तव को भी पेश किया जाएगा. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच बबलू श्रीवास्तव की पेशी की जाएगी. पिछले साल 16 अक्टूबर को इसी मामले में बयान दर्ज करने के लिए बबलू श्रीवास्तव को बुलेट प्रुफ जैकेट में लाया गया था. आज भी बबलू श्रीवास्तव की सुरक्षा को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में ही लाए जाने की उम्मीद है.
2015 में व्यापारी की हुआ था अपहरण
आपको बता दें कि प्रयागराज में सराफा कारोबारी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. जिसे 2015 में 5 सितंबर की रात को दुकान बंद करके कार से घर जाते समय अगवा किया गया था. जिसके बाद बदमाशों में उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. वहीं बदमाशों ने फिरौती के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उन्हें फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में सकुशल बरामद कर लिया था.
ये भी पढ़ें: अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे या रद्द होगी सदस्यता, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)