(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj: प्रयागराज में बाइक रैली में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रयागराज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाइक रैली में हिस्सा लिया. वह यहां स्कूटी चलाती नजर आईं.
UP News: आजादी का अमृत महोत्सव (Aazadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में आज हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) भी शामिल हुईं. स्मृति ईरानी ने खुद स्कूटी चलाई और और बाइक रैली में भी शामिल हुईं. स्मृति ईरानी ने सबसे पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकसूद उल्ला को सम्मानित किया. इसके साथ ही 16 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया.
गर्भवती महिलाओं की स्मृति ईरानी ने गोदभराई की
स्मृति ईरानी.ने कहा कि ऐतिहासिक शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क के मंच पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित कर यह संदेश दिया है कि युवा पीढ़ी भी इसी तरह का संकल्प लें. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बाल एवं महिला विकास विभाग के तहत आयोजित कार्यक्रम में नौ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में चार पीढ़ियां एक साथ मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि संगम नगरी प्रयागराज की माटी बलिदान का प्रतीक है इसलिए आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चरणों में मस्तक झुका कर उनसे आशीर्वाद मांगा है कि अमृत काल में भारत राष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले हर संकल्प को पूरा करे.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के लिए किट प्रदान किया. इसके साथी विभिन्न स्काउट गाइड के विभिन्न शिक्षकों को भी सम्मान पत्र वितरित किया. वहीं इलाहाबाद संस्कृति से बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्होंने प्रयागराज के आजादी में योगदान पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें -