UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं क्लास की परीक्षाएं कल यानी 24 मार्च से शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज जिले में 321 केंद्र बनाए गए हैं. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए अफसरों ने स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. 

 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी

डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा के मुताबिक जिले को 24 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही आठ तहसीलों में जोनल मजिस्ट्रेट और तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ ही 321 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. जिले में 10 सचल दस्ते भी बनाए गए हैं. प्रयागराज जिले में 38 संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. डीआईओएस के मुताबिक जिले में 15 राजकीय विद्यालयों 135 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और 171 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में हाई स्कूल में 93 हजार 559 और इंटरमीडिएट में 93 हजार 340 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस तरह से जिले में कुल एक लाख 86 हजार 899 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. 

 

नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध

आरएन विश्वकर्मा के मुताबिक नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. डीआईओएस ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम को सीधे राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र या कक्ष निरीक्षक के नकल में लिप्त पाए जाते हैं तो उन पर नकल अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें-