UP News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा पर उठाए सवाल
UP News:अनिल राजभर ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बोले यात्रा पर कोई हमला नही हुआ है, विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नही है, माननीय न्यायालय राम मंदिर के बाद काशी, मथुरा के फैसले पर न्याय करेगी.
![UP News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा पर उठाए सवाल Prayagraj UP Cabinet Minister Anil Rajbhar targeted opposition termed Rahul Gandhi visit miscreants ann UP News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा पर उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/77e5f57c27e26c0eea25bf856b1c57d91706085513130856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान असम में गड़बड़ी होने पर यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन पर निशाना साधा है. अनिल राजभर ने इसे उपद्रवियों की यात्रा बताया है और कहा है कि यात्रा पर कोई हमला नहीं हुआ. राहुल गांधी नौटंकी कर रहे हैं. जनता उनकी असलियत जान चुकी है. उनको अब कोई फायदा होने वाला नहीं है. वह लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. असम में अशांति फैलाना चाहते थे. वहां की सरकार ने जो काम किया उसका अभिनंदन है.
सरकार को और कड़ाई से काम करना चाहिए. उपद्रवियों को रोकना चाहिए क्योंकि शांति व्यवस्था के लिए यह बेहद जरूरी कदम है. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि राहुल गांधी कुछ दिन इंतजार कर ले, जनता उन्हें कड़ा सबक सिखाएगी. वह बहुत खराब सबक सीखने जा रहे हैं. गेंद जनता के पाले में जा चुकी है और उसने अपना फैसला कर लिया है.
'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं'
मंत्री अनिल राजभर ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर जनता राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को आशीर्वाद दे रही है तो इसमें हर्ज क्या है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बार-बार बाल की खाल निकाल रहा है. आज देश की जनता की भावना शिरोधार्य हुई है. भारत का स्वाभिमान पुनः स्थापित हुआ है. विपक्ष को इसमें घबराने की क्या जरूरत है. इस पर राजनीति करने की क्या जरूरत है.उनके मुताबिक मोदी की सरकार के समक्ष ही 500 बरस का इंतजार खत्म हुआ. एक दिन में लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं. यह समझना चाहिए कि जनभावना कहां है.पूरी दुनिया में इसका संदेश गया है कि सरकार किस तरह से काम कर रही है. विपक्ष इसे राजनीति से न जोड़े. हम लोग विकास के नाम पर काम कर रहे हैं और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.
'काशी, मथुरा पर भी होगा फैसला'
मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि माननीय न्यायालय काशी और मथुरा के मामले को देख रहा है. ज्ञानवापी के अंदर जो प्रमाण है, वह किसी से छिपे नहीं है. कोई भी आदमी मथुरा चला जाए तो वहां की जो भौगोलिक स्थिति है उससे साफ हो जाएगा कि वह भगवान कृष्ण का मंदिर है. एक न एक दिन न्यायपालिका इन मामलों में भी फैसला करेगी. यह दो काम शेष बचे हुए है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: प्रयागराज में दिखा रामोत्सव का अनोखा नजारा, मुस्लिम समाज के लोगों ने जलाए दीप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)