केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार
Pratapgarh: प्रयागराज में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
![केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार Prayagraj up election 5th phase voting Keshav Prasad Maurya cast his vote said win 300 plus seats केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/3b48f2315b020b331fb75ea73fbc22ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raja Bhaiya Cast Vote In Pratapgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रयागराज पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं. प्रयागराज को लेकर उन्होंने कहा कि हम यहां 12 में से 12 सीटें जीत रहे हैं.
बता दें कि पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है. इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या और गोंडा जैसी अहम सीटों पर चुनाव होना है. पांचवें चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं.
UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34 फीसदी मतदान
कई हाइप्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
आज पांचवें चरण में कई सियासी दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के अलावा कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा रामपुर खास से लड़ रही हैं तो वहीं कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनावी मैदान में हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज दक्षिण से मैदान में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)