एक्सप्लोरर
Advertisement
Prayagraj News: योगी सरकार ने प्रयागराज के 70 हजार परिवारों को दी बड़ी राहत, हाउस टैक्स के बकाये का ब्याज किया माफ
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के सत्तर हज़ार परिवारों के बकाये हाउस टैक्स के ब्याज को माफ़ कर दिया है. इस बारे में मेयर और नगर आयुक्त ने अधिक जानकारी दी.
Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज के सत्तर हज़ार परिवारों को बड़ी राहत देते हुए उनके बकाये हाउस टैक्स के ब्याज को माफ़ कर दिया है. सरकार ने प्रयागराज के इन परिवारों के तकरीबन सैंतालीस करोड़ रुपए के बकाये को माफ़ कर दिया है. इससे शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि जिन लोगों का हाउस टैक्स बकाया है और उस पर ब्याज लगाया गया है, वह अगर मार्च महीने तक अपना बकाया जमा करेंगे तो उन्हें बकाये पर ब्याज नहीं देना होगा.
मेयर के मुताबिक़ इसके लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम के सभी ज़ोन में विशेष कैम्प भी लगाए जाएंगे. जिन सत्तर हज़ार मकानों पर हाउस टैक्स बकाया है, वहां के लोगों को नोटिस के ज़रिये इसकी सूचना भी भेजी जाएगी. उनके मुताबिक़ बकाये की रकम एकमुश्त जमा करने पर ही ब्याजमाफी का फायदा मिलेगा. इसीलिए इस योजना को ओटीएस यानी वन टाइम सेटेलमेंट का नाम दिया गया है.
मेयर और नगर आयुक्त ने कही ये बात
मेयर अभिलाषा और नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि बकाया माफ़ करने के लिए नगर निगम के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है. यह बदलाव अगले एक दो दिनों में हो जाएगा. इस योजना को यहां नये साल से शुरू किया जाएगा. इससे जहां हज़ारों परिवारों को फायदा होगा तो वहीं नगर निगम को भी आर्थिक तौर पर फायदा होगा. शहर के लोगों ने इस ओटीएस योजना का स्वागत किया है और इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार का आभार जताया है. गौरतलब है कि प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजकर सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion