प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस बार दीपावली का त्यौहार अनाथ और गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरकर मनाया. मंत्री नंदी ने अलग-अलग झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले तकरीबन सवा दो सौ बच्चों को मॉल में ले जाकर उन्हें मुफ्त शॉपिंग कराई. नंदी ने बच्चों को मिठाइयां और खिलौने उपहार में दिए. मंत्री नंदी ने मॉल में सभी बच्चों को उनकी पसंद से एक जोड़ा कपड़ा और जूता दिलाया. शॉपिंग करने और उपहार पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने मंत्री नंदी को दिल से दुआएं दीं और उनकी लंबी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना की.


मिलती है शांति
अनाथ और गरीब बच्चों की चहलकदमी से पूरा शॉपिंग मॉल गुलजार हो गया. इस दौरान शॉपिंग करने वाले बच्चों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी. मंत्री नंदी हर त्यौहार पर कुछ अनाथ, गरीब बच्चों और महिलाओं को इसी तरह मुफ्त शॉपिंग कराकर उनके बीच पर्व की खुशियां मनाते हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें जो सुकून और शांति मिलती है वो दूसरे किसी मौके पर नहीं मिल सकती.



पीएम और सीएम से मिली प्रेरणा
अल्पसंख्यक कल्याण और नागरिक उड्डयन समेत कई विभागों के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक ये प्रेरणा उन्हें पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली है जो पूरे देश और प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी समाज के सबसे गरीब और पिछड़े हुए इंसान के चेहरे पर मुस्कान बिखेरकर उसके जीवन मे खुशियों के रंग भरने की कोशिश में लगे रहते हैं.



ये भी पढ़ें:



गोरखपुर: दिवाली पर विकास की गंगा बहाने वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी, बोले- देश को आत्‍मनिर्भर बनाना है


अखिलेश यादव के नया सियासी स्टंट, बोले- छोटे दलों से होगा एडजस्टमेंट, बड़े दलों से नहीं करेंगे गठबंधन